राजभाषा


नाईपर गुवाहाटी में हिन्दी अनुभाग संविधान के अनुच्छेद 343 से 351 तक के प्रावधान के अनुसार कार्य करते हुए संविधान की अपेक्षाओ को पूरा करने में कार्यरत है। राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) के अंतर्गत आने वाले समस्त कागजातों तथा संकल्प, सामान्य आदेश नियम की अधिसूचनाएं, प्रशासनिक तथा अन्य रिपोर्टें, प्रेस विज्ञप्ति, संसद के किसी सदन या दोनों सदनों के समक्ष रखी जाने वाली रिपोर्टें, सरकारी कागजात, संविदाएं, करार, अनुज्ञप्तियाँ, निविदा नोटिस तथा निविदा फार्म आदि द्विभाषी जारी किए जाते हैं। राजभाषा विभाग के वार्षिक कार्यक्रम में दिए गए मूल पत्राचार के अनुरूप से पत्राचार करता है। इस संस्थान में ‘क’, ‘ख’ एवं ‘ग’ क्षेत्रों के साथ लगभग 55% मूल पत्राचार हिंदी में किया जाता है। यह संस्थान राजभाषा नियम, 5 के अनुसार हिंदी में प्राप्त पत्रों का उत्तर हिंदी में देता है। संस्थान द्वारा लक्ष्य के अनुसार फाइलों पर टिप्पणियों को हिंदी में लिखने का प्रयास किया जाता है। हिंदी प्रशिक्षण प्रबोध, प्रवीण एवं प्राज्ञ कार्यक्रम भी लक्ष्य के अनुसार किए जाते हैं।


हिंदी अनुभाग के गतिविधियां:


नाईपर गुवाहाटी में वर्तमान में उप-निदेशक (पूर्वोत्तर) कार्यालय, हिंदी प्रशिक्षण योजना, गुवाहाटी द्वार प्रवीण एवं प्राज्ञ प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।


नाईपर गुवाहाटी में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।


नाईपर गुवाहाटी में प्रत्येक तिमाही में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।


हिंदी प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-2024 में प्रबोध एवं प्रवीण प्रशिक्षण में क्रमशः 09 एवं 01 कर्मचारी व अधिकारी उत्तीर्ण हुए हैं।